फिंगरप्रिंट हुआ पुराना पेश है आईरिस रिकॉग्निशन डिवाइस।



सैमसंग ने हाल ही में एक टैब लांच किया है जिसमे आईरिस रिकॉग्निशन फीचर का इस्तेमाल किया गया है। जिस तरह फिंगरप्रिंट स्कैनर यूजर की फिंगर को स्कैन करके डिवाइस को सिक्योर करता है ठीक वैसे ही आईरिस में यूजर की आँखों की आईरिस को स्कैन करके पहचान तय करता है और उसी हिसाब से डिवाइस को सिक्योर करता है।

अगर इस टैब की फीचर की बात करे तो इस टैब का डिस्प्ले  7 इंच का है और रैम 1.5 जीबी है।  इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर है और 8 जीबी मेमोरी है। साथ ही इसमें 3600 एमएएच की बैटरी दी गयी है।

सैमसंग ने इस फीचर को फुलप्रूफ बनने के लिए इसमें नॉक्स फीचर भी दिया है। कंपनी का मानना है के यह टैब इस मायने में खास है  क्योंकि आईरिस को दुनिया में  सबसे  सिक्योर आइडेंटिटी के तौर पे माना जाता है।

इस टैब की लॉन्चिंग में टेलीकॉम अथॉरिटी युनिका आइडेंटिटी कार्ड आधार से जुड़े सरकारी अधिकारी  भी मौजूद थे उन्होंने इस टैब को काफी सहूलियत भरा बताया। इस टेब के कीमत 13,400 रुपए रखी गयी है। 
Previous
Next Post »