व्हाट्सएप, 109 देशो में नंबर वन दुनिया का सबसे पॉपुलर मेसेजिंग एप।



डिजिटल मार्केट इंटेलिजेंस कंपनी सिमिलरवेब ने 187 देशो का एंड्राइड डाटा स्टडी किया। जिसमे पॉपुलर मेसेजिंग एप की इंस्टालेशन पर्सेंटेज को देखा गया। लगभग हर देश में यह देखने को मिला सभी एप्स की तुलना में मेसेजिंग एप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहे है। 

187 में से 109 देशो या यु कहे की दुनिया के 55.6 फीसदी देशो में व्हाट्सएप  पॉपुलर  एप पाया गया। इन देशो में भारत भी शामिल है जहां पर 94.8 फीसदी एंड्राइड डिवाइस पर यह इनस्टॉल है और एक दिन में हर यूजर द्वारा औसतन 37 मिनट्स 47 सेकण्ड्स तक इसे इस्तेमाल किया जाता है।  भारत के अलावा ब्राज़ील , मेक्सिको , यूके , रूस , और साउथ अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और एशिया के कई देशो में यह टॉप पर है।  


दूसरे नंबर  पर है फेसबुक  मेसेंजर एप जो 49 देशो में टॉप पर है। ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और अमेरिका इन देशो  में शामिल है। इसके बाद नंबर आता है वाइबर का यह 10 से भी ज्यादा देशो में सबसे पॉपुलर है यह पूर्वी यूरोप में ज्यादा पॉपुलर है। बेलारूस, मोलदोवा, यूक्रेन देशो में यह सबसे ज्यादा यूज़ होता है। 

लाइन , वीचैट, और टेलीग्राम जैसे एप चीन, ईरान और जापान में पॉपुलर है जापान में लाइन जमकर यूज़ होता है और लोग यहाँ हर रोज औसतन 40 मिनट्स इसपर बिताते है। 



जो ऐप्स सिर्फ एक ही देश में टॉप पर है वे इस तरह से है साउथ कोरिया में काकाओ टॉक , क्यूबा में ईमो ( imo) , वियतनाम में जालो एर्ट्रिया में चैटऑन और इंडोनेशिया में बीबीएम सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला एप है। 

  
Previous
Next Post »