पेश है दुनिया का पहला रोबोट मोबाइल!



नयी टेक्नोलॉजी ईजाद करने में जापान हमेशा आगे  रहा है अभी हाल ही में जापान की एक कंपनी ने दुनिया का पहला रोबोटिक मोबाइल तैयार किया है। पॉकेट साइज वाला यह रोबोट फ़ोन की तरह तो काम करता ही यही साथ ही यह वाकिंग और डांसिंग भी करता है। जापान की इलेक्ट्रिक कंपनी के इंजीनियर तोमोताका ताकाहाशी ने इस मानव अकार के स्मार्टफोन को विकसित किया है। तोमोताका ताकाहाशी ने ही अंतरिक्षयात्री किरोबो को भी बनाया था।    

ईएफई न्यूज़ के अनुसार गुरुवार को रोबोहन की बिक्री शुरू हो गयी है जिसकी कीमत 1800 डॉलर (करीब 1. 20 लाख रूपए है) इसकी निर्माता कंपनी ने टोक्यो में इसका रोबोहन कैफ़े खोला है जहां लोग 7 जून तक इसका परिक्षण कर सकते है। 

फ़िलहाल यह कंपनी हर महीने पांच हज़ार रोबोट मोबाइल का उत्पादन  कर रही है।  इस मोबाइल का यूज़ मोबाइल के अलावा प्रोजेक्टर के तौर पर भी किया जा  सकता है। इसमें वीडियो, फोटो, मैप आदि देखे जा सकते है। इसकी ऊंचाई 19. 5 सेमी है और वजन 390 ग्राम है। 

इस रोबोट में कई खुबिया है। यह फ्रंट कैमरे की मदद से लोगो का चेहरा पहचानकर उन्हें नाम से भी बुला सकता है। 
Previous
Next Post »