वाट्सएप ने अपने नए वर्जन में सिक्योरिटी फीचर ऐड किया है जिसमे यूजर की चैट,कॉल, फोटो, वीडियो, फाइल्स सब एन्ड तो एन्ड एन्क्रिप्ट होंगे। जिससे कोई भी संस्था आपके मैसेज को नहीं पढ़ सकती यहाँ तक की इसे कोई हैक भी नहीं कर सकता।
इस नए सिक्योरिटी फीचर आने के बाद वाट्सएप मैसेज को केवल सेन्डर और रिसीवर यही दो लोग पढ़ पाएंगे। तीसरा कोई भी आपके मैसेज को देख भी नहीं पाएगा।
कंपनी ने इस बात की घोषणा की है की इस सर्विस के जरिये भेजे गए मैसेज पूरी तरह एन्क्रिप्टेड होंगे जोकि एक खास तरह के कोड के जरिये यूजर के पास जायेगा। उस खास कोड के जरिये वो मैसेज सुरक्षित रहेगा इस तरह से मैसेज केवल सेन्डर और रिसीवर के बीच रहेगा।
इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए अपने कांटेक्ट में यूजर या ग्रुप को टैप कीजिये यहाँ आपको एक नया फीचर Encryption दिखयी देगा बस उसे टैप कीजिये। (नोट: सेन्डर और रिसीवर दोनों वाट्सएप अपडेट होने चाहिए) अब कोई भी आपका मैसेज नहीं पढ़ पाएगा।
ConversionConversion EmoticonEmoticon