अब वाट्सएप से फ्रीचार्ज मनी ट्रांसफर करे!



पोपुलर ऑनलाइन पेमेंट सर्विस फ्रीचार्ज ने अपनी नयी फीचर इंट्रोडुस की है जिससे यूजर अपने वाट्सएप  से पैसे सेंड या रिसीव कर सकते है।

फ्रीचार्ज ने अपने एक ब्लॉग में " फ्रीचार्ज ऑन वाट्सएप " फीचर का ऐलान किया है जिससे यूजर अपने वाट्सएप कांटेक्ट में किसी को भी मनी ट्रांसफर कर सकता है।

इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड फ़ोन के फ्रीचार्ज के मेनू में जाकर " फ्रीचार्ज ऑन वाट्सएप " को इनेबल करना होगा। अब आप अपने किसी भी फ्रेंड को पैसे भेज सकते है। इसके लिए आपको बस रकम के आगे FC लिखना होगा (example: 100FC). जैसे ही आपने मैसेज भेजा वह आपके फ्रेंड के अकाउंट में क्रेडिट हो जायेगा।

फ़िलहाल यह फीचर सिर्फ फ्रीचार्ज यूजर और लिमिटिड एंड्राइड यूजर के लिए है। साथ ही कंपनी ने यह भी साफ़ कह दिया है की  वाट्सएप  का इससे कोई सीधा सम्बन्ध नहीं है। इसका उपयोग केवल माध्यम के लिए किया गया है जिससे यूजर आपस में पैसे ट्रांसफर  कर सके।

Previous
Next Post »