लीजिए हाज़िर है कैमरे वाला टूथब्रश जाने अपने मुंह के अंदर का हाल।



आजकल के तकनिकी युग में हर चीज़ को कमरे से जोड़ने का चलन तेजी से बढ़ रहा है।  आपने सुना ही होगा पेन में कैमरा चाबी में कैमरा आदि।  अब एक ऐसा टूथब्रश लांच किया है जिसमे एक अतिसूक्ष्म कैमरा दिया गया है जो ब्रश करने के समय आपको आपके मुंह के अंदर देखने की सुविधा देगा। इसे ओरल -बी कंपनी ने हाल ही में लांच किया है।

यह  टूथब्रश कुछ चुनिंदा  मार्किट में जुलाई में उपलब्ध होगा साथ ही इसके साथ काम करने वाली एंड्राइड और आईओएस ऐप भी उसी समय प्ले स्टोर और आईटून्स स्टोर पर उपलब्ध होंगी।

ओरल -बी के रेसेर्चेर का कहना है के  80% लोग ब्रश करने पर पूरा समय देते है फिर भी उनके मुंह का 60% हिस्सा ही साफ़ हो पता है। पर इस तकनीक से लोग सभी हिस्सों को ठीक ढंग से साफ़  कर पाएंगे क्योंकि वह उन हिस्सों को देख पाएंगे। साथ ही इस टूथब्रश से मरीजों को भी फायदा होगा।

टटूथब्रश का कैमरा ब्लूटूथ या वाई फाई की मदद से मुंह की तस्वीरें या वीडियो स्मार्टफोन तक भेजता है जिससे यूजर मुंह के अंदर की साफ़ सफाई का पता लगा सके।


Previous
Next Post »