ऐसे करे बिना मेसेंजर के फेसबुक एप में चैट (No Root)


फेसबुक एप में चैट करने के लिए आपको फेसबुक मेसेंजर की जरूरत पड़ती है।  जैसे ही आप फेसबुक एप में चैट करने को कोशिश करते है, फेसबुक एप आपको मेसेंजर डाउनलोड करने के लिए फ़ोर्स करता है।

लेकिन एक ट्रिक है जिससे आप बिना मेसेंजर डाउनलोड किये चैट कर सकते है, यह ट्रिक सभी एंड्रॉयड डिवाइस और सभी फेसबुक वर्जन पर काम करती है, इसके लिए फोन को  रुट करने की भी जरूरत नहीं तो आओ सीखे। ...

सबसे पहले आपको आपको अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर unknown sources को ऑन करना होगा , इसके बाद आपको FacebookChatEnablerHelper.apk फाइल डाउनलोड करनी होगी।

डाउनलोड करने के बाद इसे इनस्टॉल करे अब इसे ओपन करे यहाँ आपको एक Moving Skull दिखाई देगा डरे नहीं इसे बाद में अनइंस्टॉल कर दिया जायेगा, इनस्टॉल बटन पर क्लिक कीजिये यहाँ एक और एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगी  इसे भी इनस्टॉल कर दे। अब FacebookChatEnablerHelper को अनइंस्टॉल कर दे।  अब आपको एक बिना आइकॉन वाली एप दिखाई देगी याद रहे इसे रिमूव न करे। अब आप बिना मेसेंजर एप चैट कर सकते है।   
Previous
Next Post »