ऐसा कई बार होता है के हमसे फ़ोन गुम हो जाता है या हम कही रख कर भूल जाते है। ऐसे में आप गूगल का एक फीचर यूज़ करके अपने फ़ोन का पता लगा सकते है। इसके लिए आपको गूगल डिवाइस मैनेजर पे जाना होगा साथ ही अगर आपका फ़ोन चोरी हो गया है तो यहाँ आपको फ़ोन लॉक करने और कॉन्टेंट उड़ाने का भी ऑप्शन मिलेगा।
- गूगल का होम पेज खोलके लॉगिन कीजिये। याद रहे आपको वही ईमेल यूज़ करनी है जो आपने अपने फ़ोन में की थी।
- उसके बाद गूगल सर्च पे टाइप कीजिये 'Where's my phone?' और सर्च बटन पे क्लिक कीजिये।
- सर्च रिजल्ट में आपको मैप दिखाई देगा यहाँ आपको अपने फ़ोन की लोकेशन देख जाएगी।
- अगर आप किसी और जगह से होकर आए हों और याद न आ रहा हो कि फोन वहां छूट गया या कहीं और, ऐसे में यह फीचर बड़े काम का है। आपको फोन की लोकेशन दिख जाएगी कि वह कहां पर है। इसलिए आप सही जगह पर उसे तलाश कर सकते हैं।
- अगर आप फोन को घर पर ही कहीं रखकर भूल गए हैं या आसपास कहीं गिर गया है तो आप इसे फुल वॉल्यूम पर रिंग करवा सकते हैं। अगर आपने फोन सायलेंट मोड पर भी रखा होगा, तब भी यह फीचर काम करेगा। बस बैटरी खत्म नहीं होनी चाहिए। रिंग करने का ऑप्शन आपको मैप के नीचे दिखेगा।
- आइफोन यूजर्स के लिए गूगल की "Where's my phone?" ट्रिक काम नहीं करेगी। वैसे आइफोन के लिए भी ऐसा एक फीचर है। आप iCloud की मदद से अपना आइफोन ढूंढ सकते हैं।
ConversionConversion EmoticonEmoticon