आ गया फेसबुक का नया फीचर अब लिख कर नहीं गा कर से बधाई!!!


दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्क साइट फेसबुक  ने एक नए फीचर की घोषणा की है। जिसमे यूज़र्स 15 सेकण्ड्स की वीडियो रिकॉर्ड करके उसे अपने फ्रेंड के टाइमलाइन पे शेयर कर सकते है। साथ ही इस वीडियो मेसेज को और भी सुन्दर बनाने के लिए थीम्स भी सेलेक्ट कर सकते है।

फ़िलहाल यह फीचर iPhone के लिए शुरू हो रहा है, एंड्राइड के लिए यह जल्द ही आ जायेगा।

वीडियो बनाने के लिए अपने फ्रेंड्स के प्रोफाइल पर iOS  /Android  एप के जरिये जाए और बैनर सेलेक्ट कीजिये जहाँ आप मैसेजेस डालेंगे।   उसके बाद वीडियो को रिकॉर्ड करने का ऑप्शन चुने और उसे फ्रेंड के वॉल पे शेयर कर दे। मजे की बात यह है की यहाँ उपयोग के लिए गाने फ्री में दिए गए है।

फेसबुक के बर्थडे अलर्ट फीचर लोगो को बहुत पसंद आ रही है। अब आप इन बर्थडे लिस्ट को वेब कैलेंडर पर ट्रांसफर कर सकते है जैसे गूगल कलैंडर, iCal और Outlook आदि।  पिछले साल फेसबुक ने प्रोफाइल वीडियो फीचर के लिए टेस्टिंग शुरू  की थी जिसके तहत फोटो की जगह 7 सेकंड की वीडियो क्लिप डाल  सकते है।

    
Previous
Next Post »