Create your own game {अपना खुद का वीडियो गेम बनाये}


वीडियो गेम ऐसे इलेक्ट्रॉनिक खेल होते है जिसमें यूज़र इंटरफ़ेस के साथ परस्पर क्रिया करके दृश्य प्रतिक्रिया उत्पन्न होती है। वीडियो गेम खेलने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक प्रणालियों को प्लेटफॉर्म या मंच के रूप में जाना जाता है।

आपने अपने कंप्यूटर या मोबाइल पे ढेर सारे गेम्स खेले होंगे ... लकिन क्या कभी आपने अपना खुद का वीडियो गेम बनाने के बारे में सोचा है। अब आप सोच रहे होंगे के इसके लिए तो ढेर सारी कोडिंग की जरूरत  पड़ती है... अरे नहीं आजकल ऐसी ढेर सारी वेब साइट उपलब्ध है जोकि ऑनलाइन और ऑफलाइन टूल्स उपलब्ध कराती है वो भी बिना किसी कोडिंग के।

तो आईये जानते है।

Flowlab

इस वेबसाइट के साथ आप बेसिक गेम्स बनाने  शुरुआत कर सकते है यह पूरी तरह से फ्री है।  यहाँ आपको बस अपनी फेसबुक या अपनी ईमेल आई डी से  साइन अप करना होगा। आपके हाथ में गेम  की पूरी सेटिंग्स होती है जिससे आप गेम के ऑब्जेक्ट्स को क्रिएट कर सकते है साथ ही एडिट भी  कर सकते है।

Sploder

इसके होम पेज पर आपको मेक ए गेम  बटन दिया है बस उसे क्लिक करे यहाँ आपको पांच गेम्स कैटगरी मिलेंगी आप जिस तरह का गेम बनाना चाहते है उसपे क्लिक कीजिये।  यहाँ गेम्स सम्बन्धी सभी टूल्स दिए है।  यहाँ आप अपने गेम को पब्लिश करने के साथ साथ उसे टेस्ट भी कर सकते है।

Gamemaker3d

यहाँ आपको 3D  गेम्स बनाने की सहूलियत मिलती है यहाँ आप पहले से मौजूद प्रोजेक्ट ले सकते है या अपना नया प्रोजेक्ट क्रिएट कर सकते है। अगर आप एडवांस यूजर है तो यहाँ आपको गेम्स  सोर्स कोड भी उपलब्ध कराया जाता है। यहाँ वह सारे टूल्स उपलब्ध है जो एक 3D गेम बनाने के लिए जरूरी  होते  है जैसे साउंड, एनीमेशन लाइट आदि।

appsgeyser

यहाँ  आप एंड्राइड (Android) फ़ोन के लिए फ्री गेम बना सकते है वो भी बिना किसी कोडिंग के। इसमें गेम्स बनाना मानो जैसे बच्चो का खेल है। यहाँ गेम्स की 31 कैटगरी है।  यह आपको गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store ) पर गेम्स पब्लिश कराने की सुविधा भी उपलब्ध कराता है।  
Previous
Next Post »