फेसबुक पर अपना लास्ट नेम कैसे हटाएं ? {How to remove last name on Facebook}


दोस्तों आज हम सीखेंगे के फेसबुक में यूजर अपना लास्ट नाम कैसे हटा कर सकते है। नॉर्मली आप ऐसा नहीं कर सकते, अगर आप कोशिश करे तो फेसबुक की तरफ से एरर दिखाई देगा।

लेकिन एक ट्रिक है जिससे आप इसे कर सकते है... तो आओ सीखे :

 अपना फेसबुक अकाउंट  लॉगिन कीजिये। अब एड्रेस बार में टाइप करके  www.mbasic.facebook.com  को ओपन कीजिये। इससे आपका फेसबुक का बेसिक पेज ओपन हो जायेगा। अब आपको नीचे settings & privacy पर क्लिक करके Language को ओपन करना है।  वहाँ से तमिल भाषा को सेलेक्ट करना है अब आपका फेसबुक पेज तमिल भाषा में खुल जायेगा।

घबराइए मत उस पेज को Google Translate से ट्रांसलेट करा लीजिए। अब दोबारा settings & privacy  पर क्लिक करके Public पर क्लिक कीजिये यहाँ आपका नाम दिखाई देगा एडिट पर क्लिक करके लास्ट नाम को रिमूव कर दीजिये और  Change Review पर क्लिक कर दीजिये। फिर अपना फेसबुक का पासवर्ड एंटर कीजिये। अब दोबारा settings & privacy पर क्लिक करके Language को ओपन करके उसे English US सेलेक्ट कर दीजिये।  अब नार्मल फेसबुक अकाउंट ओपन कीजिये आप देखेंगे आपका लास्ट नाम रिमूव हो चूका है।

Previous
Next Post »