फिशिंग
फिशिंग (Phishing ) एक प्रकार की जालसाज़ी है जो की किसी हैकर द्वारा नकली वेबसाइट या ईमेल के माध्यम से इंटरनेट यूजर्स की निजी जानकारी निकलने के लिए की जाती है।
जिस प्रकार मछली को पकड़ने के लिए जाल बिछाया जाता है , और मछली उसमे फंस जाती है उसी तरह लोगो की निजी जानकारी निकलवाने के लिए हैकर्स भी जाल बिछाते है। वह फिशिंग द्वारा लोगो को ईमेल या लिंक भेजते है यह लिंक हमें एक बहुत बड़ी व अच्छी कंपनी (जैसे-फेसबुक, paypal) से आया हुआ प्रतीत होता है।
वे हमें इस लिंक में क्लिक करने के लिये कहते है ये लिंक वह हजारों लोगों को भेजते है कुछ लोग इस ट्रिक में फंस जाते है।
उदहारण के लिए:- एक व्यक्ति को फेसबुक में एक मैसेज आता है, उसमें पेपल (Paypal ) का फेक लिंक होता है। उसमें लिखा होता है इस लिंक पर क्लिक करके अपनी निजी सूचना को अपडेट करें, नही तो आपका अकाउंट को परमानेंटली ब्लॉक कर दिया जायेगा।
ऐसे में लोग उन लिंक्स पे क्लिक कर देते है और हैकर्स उनकी निजी जानकारी चुरा लेते है और उसका गलत इस्तेमाल करते है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon