अगर आप कंप्यूटर पर अधिक काम करते है तो आपको बार बार रिफ्रेश करने की आदत तो पड़ ही चुकी होगी। लेकिन आपको बता दे की अगर आप सोच रहे है की यह आपके कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम, रैम और मेमोरी को स्मूथ करके आपके सिस्टम को ठीक से चलाने में मदद करता है तो आप गलत सोच रहे है और ऐसा करने को आदत को बदल दीजिये। चलिए आपको बता देते है क्यों।
दरअसल आपके कंप्यूटर पे जो डेस्कटॉप होता है वो ऑपरेटिंग सिस्टम का एक फोल्डर होता है जिसे कुछ इस तरह से प्रोग्राम किया होता है की वह खुद ब खुद रिफ्रेश होता रहता है। जैसे ही इसमें कुछ बदलाव आता है तो खुद ब खुद रिफ्रेश होकर चैंजेस दिखने लगते है। हालाँकि कई बार ये चैंजेस दिखाई नहीं देते इसी के चलते रिफ्रेश का ऑप्शन दिया गया है जिससे की इसे मैनुअली किया जा सके।
ऐसे करे रिफ्रेश का इस्तेमाल :-
- अगर आपके डेस्कटॉप पर डिलीट, मूव , रीनेम की गयी फाइल नहीं दिख रही हो तो आप इसका यूज़ करे।
- अपने डेस्कटॉप के आइकन्स को अलाइन करने के लिए।
- अगर आपका बनाया गया आइकन नहीं दिख रहा है तो इसे यूज़ करे।
- थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के इनस्टॉल होने पर अगर आइकॉन डेस्कटॉप पर शो ना हो रहा हो।
ज्यादातर लैपटॉप और कंप्यूटर यूजर अक्सर डेस्कटॉप को रिफ्रेश करते रहते है वह यही सोचते है की ऐसा करने से उनका सिस्टम सही काम करना शुरू कर देगा , कई लोग तो यह भी सोचते है की स्लो सिस्टम को बार बार रिफ्रेश करने से सिस्टम फ़ास्ट हो जायेगा , जोकि सही नहीं है। तो अगर आपको भी यह आदत पड़ गयी है तो इसे बदल लीजिए।
ConversionConversion EmoticonEmoticon