गूगल कार्डबोर्ड कैमरा एप से ले पाएंगे 360 डिग्री फोटो




अभी हाल ही में गूगल ने कार्डबोर्ड कैमरा एप लॉच किया है, जिससे अाप 360 डिग्रीज पैनोरमिक फोटोज ले पायेगें, जिससे अापको वर्चुअल रियलिटी का एहसास होगा तो आईये जानते हैं इसके बारे में -

अब तक आप यूट्यूब पर 360 डिग्री वीडियो देख पा रहे थे, जिसके लिये अाप गूगल कार्डबोर्ड का इस्‍तेमाल कर रहे थे। लेकिन अब गूगल ने कार्डबोर्ड कैमरा एप लॉच किया है, जिससे अाप खुद भी 360 डिग्रीज पैनोरमिक फोटोज ले सकते हैं अौर कार्डबोर्ड की सहायता से उन्‍हें देख भी सकते हैं। इस एप्‍प को इस्‍मेमाल करने के लिये अापके पास गूगल कार्डबोर्ड का होना जरूरी है, आप इसे एप्‍लीकेशन को गूगल प्‍ले स्‍टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।



Previous
Next Post »