व्हाट्सएप के कलिंग फीचर से है परेशान ऐसे करे डीएक्टिवेट


व्हाट्सएप के कालिंग फीचर से जहां लोगो को ख़ुशी हुयी हुई है वही यह फीचर कभी कभी परशानी का कारण भी बन जाती है।  अगर यही आपके साथ भी है तो यह एप आपकी मदद करेगा।

इस एप का नाम है (Disable WhatsApp Calls) इस एप से यूजर अपने व्हाट्सएप के इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स को ब्लॉक कर सकते है। इसे गूगल प्ले से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे इसमें सिंगल सेटिंग स्क्रीन से सभी फंक्शन्स परफॉर्म कर सकते है। 

यूज़र्स चाहे तो सर्विस पूरी तरह से ओन-ऑफ कर सकते है या नोटिफिकेशन्स को डिसेबल-इनेबल  कर सकते है। एक बार  जब यह सर्विस डिसेबल  जाएगी  तो यूज़र्स नार्मल कॉल पर आसानी से स्विच कर सकते है। 



Previous
Next Post »