दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी सैमसंग अगले साल अपना और दुनिया का पहला फोल्डेबल मोबाइल लांच कर सकती है। यह एक पांच इंच का मोबाइल होगा जोकि फोल्डेड होगा खुलने के बाद यह सात इंच के टेबलेट में चेंज हो जायेगा।
ET न्यूज़ के अनुसार इसका प्रोटोटाइप और डेवलपमेंट अपने अंतिम चरण में है और अगले साल के आखिर में इसके लांच होने की उम्मीद है। फ़िलहाल इसे अभी स्मार्टलेट (smartlet) का नाम दिया गया है।
इसे इस रूप में देने के लिए तमाम तरह की आधुनिक तकनिकी का प्रयोग किया गया है। ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड (ओ एल ई डी ) का प्रयोग करते हुए इसकी स्क्रीन को दो हिस्सों में मोड़ा जा सकेगा और यह पर्स की तरह जेब में जगह बना लेगा।
अगर इसकी स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यह दो कॉन्फ़िगरेशन में टेस्ट हुआ है पहला स्नैपड्रैगन 620 चिपसेट प्रोसेसर और दूसरा स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट प्रोसेसर के साथ। इसमें माइक्रो एस.डी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है साथ ही यह 3GB रैम और नॉन रिमूवेबल बैटरी की साथ होगा।
माना जा रहा है की सैमसंग का यह डिवाइस स्मार्टफोन बाजार में गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon