एक फ़ोन पर दो वाट्सएप कैसे चलाये {How to install two WhatsApp on a single device.}


दोस्तों ...आज कल कोई शायद ही ऐसा होगा जो वाट्सएप  के बारे में ना जानता हो। वाट्सएप को लगभग सात साल हो गए है। वाट्सएप को जेन कूम ने 2009 में बनाया था। फेसबुक ने फ़रवरी 2014 में वाट्सएप को 19 अरब डॉलर में खरीद  लिया था।

दोस्तों आज हम वाट्सएप की ट्रिक सीखेंगे जिससे आप दो वाट्सएप एक ही डिवाइस पे रन कर सकते है। तो आओ सीखे :

सबसे पहले अपने वाट्सएप का बैकअप कीजिये ताकि आपका वाट्सएप डेटा सेफ रहे।  आप वाट्सएप का बैकअप सीधे गूगल या वन ड्राइव पर भी रख सकते है (जानने के लिए क्लिक करे).

अब आपको GBWhatsApp  इनस्टॉल करना होगा यह एक apk एप्लीकेशन है जो आपको गूगल पर आसानी से मिल जाएगी (डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे)

डाउनलोड करने के बाद इसे इनस्टॉल कीजिये यहाँ आपको unknown sources का  एरर मिल सकता है इसके लिए अपनी सेटिंग्स में सिक्योरिटी में जाकर Allow Unknown sources को इनेबल कर दीजिये।

इनस्टॉल करने के बाद अपने दूसरे नंबर से GBWhatsApp को कॉन्फ़िगर कीजिये।

अब आपके फ़ोन में दो वाट्सएप इनस्टॉल हो चुके है।


Previous
Next Post »