आजकल नया स्मार्टफोन लेना कोई आसान काम नहीं है बाजार में लगभग रोज एक नया स्मार्टफोन लांच हो जाता है। ऐसे में बड़ा कन्फयूज़न रहता है के कौन सा फ़ोन खरीदे और कौन सा नहीं। ऐसे में कभी कभी लोग गलत फ़ोन का चुनाव कर बैठते है। और ज्यादातर लोग फोन कम्पेरिजन के ऑनलाइन टूल्स तलाश करते रहते है ऐसे में गूगल ने इस परेशानी को काफी हद तक हल कर दिया है। आइये जानते है कैसे
इसके लिए आपको इस वेब पेज को ओपन करना होगा।
https://www.android.com/phones/whichphone
पेज खुलने के बाद Get Started पे क्लिक कीजिये। यहाँ आपको ढेर सारी कैटेगरी दिखयी देंगी जैसे म्यूजिक, फोटोज, कैमरा, वीडियोस, सोशल मीडिया, वेब ब्राउज़र आदि। इन सभी कैटेगरी में आपसे कुछ सिंपल Questions पूछे जायेंगे जैसे आप फ़ोन में गाने कितनी देर सुनते है, वीडियो कितना देखते है या कॉल कितना करते है इत्यादि... बस उनका जवाब देते जाइए।
कुछ देर के बाद आपको स्क्रीन पर Show me phones का ऑप्शन दिखाई देगा इसपर क्लिक कीजिये।
अब गूगल आपको आपकी जरूरत के हिसाब से स्पेसिफिकेशन के साथ फ़ोन दिखा देगा, जिसमे से आप कोई भी चुन सकते है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon