बिना पासवर्ड भी खुल सकता है आपका फेसबुक



अगर आप सोच रहे है के आपके  फेसबुक अकाउंट को  बिना पासवर्ड कोई खोल नहीं सकता तो आप गलत सोच रहे है ऐसे भी कुछ लोग है जिन्हे फेसबुक खोलने के लिए पासवर्ड की जरूरत नहीं पड़ती।

जी हाँ चौंकिए मत यह  सच है दरअसल फेसबुक कंपनी ने अपने कुछ कर्मचारियों  को यह सुविधा दी हुयी है जिससे वो  बिना पासवर्ड फेसबुक खोल सकते है। फेसबुक ने यह सुविधा अपने यूजर की सुरक्षा को सुनिश्चित करने  के लिए दी है।

वैसे फेसबुक ने यह स्पष्ट कर दिया है की इससे किसी भी यूजर की प्राइवेसी को कोई खतरा नहीं है। कंपनी ने दावा किया है की विश्वाश्घात करने वालो फ़ौरन नौकरी से निकाल दिया जायेगा और वैसे भी यह सुविधा कुछ खास कर्मचारियों को कुछ खास कामो को पूरा करने के लिए दी जाती है  
Previous
Next Post »