भारत में अपनी सेल्फ़ी केंद्रित स्मार्टफोन को लांच करने के बाद चीन की हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने इस स्मार्टफोन की भारत में उपलब्धता की घोषणा कर दी है। यह डिवाइस भारत में नई दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Oppo F1 की कीमत 15,000 रूपए है। यह डिवाइस एंड्राइड लॉलीपॉप सपोर्ट करता है और इसकी बॉडी एल्युमीनियम की है।
इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 5 इंच एच डी पिक्सेल रेजॉलूशन आई पी एस के साथ है। इसके ऊपर 2. 5 डी गोरिल्ला गिलास की कोटिंग की गयी है। प्रोसेसर 1. 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 है। इसमें ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो 405 जी पी यू इंटीग्रेटेड है। 16 जीबी स्टोरेज के साथ 3 जीबी रैम मल्टीटास्किंग के लिए उपलब्ध है।
अगर बैटरी की बात करे तो इसमें 2500 अम ऐ अच की बैटरी लगी है जोकि नॉन रिमूवेबल है।
में 13 एम पी का रियर कैमरा एल इ डी फ़्लैश के साथ और सेल्फ़ी-फ्रीक के लिए 8 एम पी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन सेल्फ़ी के दीवानो के लिए एक बहुत ही अछा विकल्प है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon