सैमसंग के दो बजट स्मार्ट फ़ोन गैलेक्सी C5 और C7 होंगे 4GB रैम के साथ



कोरियन स्मार्टफोन मोबाइल कंपनी सैमसंग इन दिनों अपने दो नए बजट स्मार्टफोन पर काम कर रही है इस फोन का नाम गैलेक्सी C5,गैलेक्सी c7 है। इससे पहले भी इस फ़ोन के मेटल बॉडी से लैस होने की खबरें सामने आ चुकी हैं. खबरों की मानें तो कंपनी का ये स्मार्टफोन बजट कीमत के साथ आएगा

पहले आई खबरों के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी C5 स्मार्टफ़ोन स्नेपड्रैगन 617 प्रोसेसर (ओक्टा-कोर) और C7 स्नेपड्रैगन 62 प्रोसेसर (ओक्टा-कोर) से लैस होंगे साथ ही दोनों ही स्मार्टफोन में 4GB रैम होगी।  C7 में 5.5 इंच की स्क्रीन होंगी जबकि C5 5.2 इंच के लैस होगा।  यह एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करेंगे । अभी हाल ही में C7 को GFXBench पर देखा गया था. उम्मीद है कि कंपनी अपनी C सीरीज को इस महीने में चीन में पेश कर सकती है।

कैमरा की बात करें तो इस फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट फेसिंग कैमरा 8 मेगापिक्सल है. गैलेक्सी C5 की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 16,400 रुपये) जबकि गैलेक्सी C7 की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 18,500 रुपये) हो सकती है। 
Previous
Next Post »