जी हाँ.. अब आप वाट्सएप पर बोल्ड (Bold)और इटैलिक (Italic) फीचर्स को भी यूज़ कर सकते है। हालाँकि यह फीचर केवल 2.12.535 वर्जन पर ही उपलब्ध है साथ ही इसी वर्जन (2.12.535 या इससे ऊपर ) वाले यूजर ही इस फीचर को देख सकते है।
यह फीचर यूज़ करने के लिए आपको वाट्सएप का 2.12.535 वर्जन इनस्टॉल करना होगा इसे आप की ऑफिसियल वेबसाइट www.whatsapp.com से डाउनलोड कर सकते है। इंस्टॉल करने के बाद आपको जो भी शब्द या वाक्य बोल्ड करना है उसे अस्टेरिस्क्स (asterisks) जिसे (*)स्टार सिंबल भी कहते है बीच में रखना होगा जैसे:
Hi How are you *John *. इससे जॉन को John शब्द बोल्ड में दिखाई देगा , बशर्ते जॉन का वर्जन भी (2.12.535 या इससे ऊपर ) होना चाहिए। ऐसे ही अगर आप इटैलिक (Italic) फीचर यूज़ करना चाहते है तो * की जगह _ (अंडरस्कोर) का यूज़ करे।
साथ ही इस नए अपडेट में गूगल ड्राइव और वन ड्राइव को भी एक्स्प्लोर कर सकते है और उनमे स्टोर फाइल्स को शेयर कर सकते है लकिन इसमें आप सिर्फ pdf फाइल्स को ही शेयर कर पायंगे .xls और .xlsx जैसी फाइल्स को शेयर करने की सहूलियत अभी तक नहीं दी गयी है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon