Huawei ने लांच किया Y6 प्रो केवल 10 प्रतिशत चार्जिंग में चलेगा 24 घंटे जाने और फीचर्स



Huawei ने हाल ही में अपना हैंडसेट Y6 Pro लॉन्च किया है! पर अभी इस फ़ोन की कीमत और उपलब्धता की कोई जानकारी नहीं मिल पायी है! फ़ोन की बड़ी खासियत की बात करे तो वह है इसकी 4000 mAh की बैटरी जिसके बारे में 39 घंटे तक का टॉक टाइम देने का वादा किया गया है साथ ही यह भी बताया गया है की स्मार्ट पावर सेविंग मेड एक्टिवेट कर देने पर मात्र 10 फीसदी बैटरी 24 घंटे तक चल जाएगी !

यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा! यह हैंडसेट ५ इंच के एच डी (७२०क्ष ) आई पी एस डिस्प्ले और  क्वाड कोर मीडिया-टेक प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम से लैस होगा। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी की है।  माइक्रो एस डी कार्ड सपोर्ट के बारे में अभी कुछ नहीं बताया  गया है।

कैमरे  की बात करे तो इस हैंडसेट में 13 मेगापिक्सेल रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।

यह फोन गोल्ड, वाइट और ग्रे कलर वैरिएंट में मिलेगा।  
Previous
Next Post »