जरा संभल के आपके डिवाइस को लॉक करके पैसा मांगता है ये वायरस



अभी तक आप ने बहुत से वायरस, मैलवेयर, स्पाईवेयर के बारे में सुना होगा लकिन Ransomware एक ऐसा खतरनाक वायरस है जो यूजर  कंप्यूटर  में घुस कर उसे लॉक कर देता है और फिर सभी फाइल्स का एक्सटेंशन चेंज करके एनक्रिप्ट कर देता है फिर फाइल्स को रिकवर करने के लिए फिरौती मांगता है।

 ज्यादातर वायरस/स्पाईवारे की तरह यह भी फेक ईमेल या स्पैम सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिये आता है फिर यूजर इस लिंक इस अटैचमेंट पे क्लिक कर देता है तो यह वायरस उस कंप्यूटर की फाइल्स को एन्क्रिप्ट करना शुरू कर देता है। और फाइल्स को वापस देने के लिए यूजर से एक फीस की मांग करता है।  यह फीस 500 डॉलर तक हो सकती है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस वायरस ने साल 2013 तक केवल 17% बिज़नेस पर अटैक किया था जबकि 2015 तक यह आंकड़ा 72% था।

Ransomware के खतरे को टालने के लिए जरूरी है के यूजर अनऑथोराइज लिंक्स पे क्लिक न करे साथ ही किसी अच्छे एंटीवायरस का इस्तेमाल करे और हाँ टाइम टाइम पर अपने डेटा का बैकअप भी रखे।

Previous
Next Post »