पेश है लेनोवो का नया स्मार्टफोन लेनोवो वाइब K5 15 मार्च को होगा भारत में लॉन्च


चीन की मशहूर मोबाइल कंपनी लेनोवो अपने दो बजट फ़ोन  भारत में लांच करने वाली है जो बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में हंगामा मचा सकते है। मार्च को लेनोवो भारत में अपना एक इवेंट ऑर्गनाइज करने वाला है जिसमे लेनोवो वाइब K5 और K5 plus लांच कर सकता है।  हाल ही में लेनोवो ने इसे MWC 2016 में पेश किया था।
दोनों ही फ़ोन बजट सेगमेंट के बताये जा रहे है इनकी कीमत क्रमशः 129 डॉलर (लगभग Rs. 8800 ) और 149 डॉलर (लगभग Rs. 10200 )हो सकती है। 

लेनोवो वाइब K5 क्वाल-कॉम  स्नैपड्रैगन 415 प्रोसेसर से लैस होगा  साथ ही इसमें 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल मेमोरी भी होगी। साथ ही इसमें  5-इंच की डिस्प्ले 1280x720 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ मौजूद है. 
फोटोग्राफी के लिए 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. साथ ही बता दें कि आपको इसके रियर कैमरा के साथ LED फ़्लैश भी मिल रही है. स्मार्टफ़ोन में आपको 2750mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.

वही  लेनोवो वाइब K5 स्मार्टफ़ोन में आपको लगभग समान ही स्पेक्स मिल रहे हैं लेकिन इसमें 5-इंच की डिस्प्ले 1920x1080 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है और साथ ही यह स्मार्टफ़ोन क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 616 प्रोसेसर से लैस है. दोनों ही स्मार्टफोंस में आपको ड्यूल-सिम सपोर्ट मिल रहा है.



Previous
Next Post »