रोबोट में बदल जायेगा शियोमी का यह नया टेबलेट



चीन की मशहूर गैजेट्स कंपनी शिओमी ने अमेरिका की टॉय कंपनी हैस्ब्रो के साथ मिलकर एक ऐसा टेबलेट तैयार किया जो एक रोबोट का रूप में बदल जाता है। इस मॉडल को Soundwave (ध्वनितरंग) नाम दिया है। 


दिखने में यह टेबलेट शिओमी के मी पैड 2 की तरह दिखता है जोकि बदल कर एक 3D रोबोट का रूप ले लेता है, शिओमी ने मी पैड 2 पिछले साल नवम्बर में लांच किया था। जोकि 7. 9 इंच स्क्रीन के साथ आता है। प्रोसेसर  2.24 Ghz क्वॉड कोर, रैम 2GB और स्टोरेज 16\64 GB है।  अगर कैमरे के बात करे तो इसमें 8MP रियर और 5MP फ्रंट  कैमरा है। यह 6,190mAh की बैटरी सपोर्ट करता है। 

कंपनी का दावा है की 7mm का यह टेबलेट अपने 30 फोल्डिंग सिस्टम से एक 3डी रोबोट के रूप में ट्रांसफॉर्म हो जायेगा 

शिओमी का यह Mi pad 2 ट्रांसफॉर्म एडिशन जल्द ही चीन बाजार में उपलब्ध होगा। इस रोबोट को खरीदने से पहले, उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखना चाहिए कि यह एक सामान्य टेबलेट नहीं है।


Previous
Next Post »